ढाई सौ लोगों की स्कैनिंग व 140 लोगों की पूछताछ के बाद अभियुक्त हुए गिरफ्तार
- गोरखपुर । कहावत सच ही है कि जहां चाह वहीं राह उसी को चरितार्थ करते हुए क्षेत्राधिकारी क्राइम प्रवीण कुमार सिंह की टीम ने वर्दीधारी पुलिस वालों से अभद्र व्यवहार और गाली गलौज कर उसका वीडियो वायरल करने वाले मनबढ़ दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जबकि घटना में शामिल तीन अभियुक्त फरार हैं।
- क्षेत्राधिकारी क्राइम प्रवीण कुमार सिंह ने गोरखनाथ थाने पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 7/8 सितंबर की रात्रि को गोरखनाथ मंदिर सुरक्षा ड्यूटी समाप्त कर घर जाते समय दो वर्दीधारी जवानों को देखकर मनबढ़ युवकों ने उनके साथ गाली गलौज और बदसलूकी भी की । जिसका वीडियो बनाकर वायरल भी किया गया। वीडियो में प्रेस की छवि धूमिल करने के उद्देश्य वीडियो बनाकर समाज में भय का माहौल व्यक्त किया गया। जिसको लेकर गोरखनाथ थाने में 12 सितंबर को मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी । करीब ढाई सौ लोगों की स्कैनिंग की गई और उसमें से 140 लोगों से पूछताछ करने के बाद मैनुअल तरीके से अभियुक्तों तक पहुंचने में सफलता मिली है । मुखबीर के जरिए सूचना मिली की रेलवे स्टेशन के पास वीडियो बनाकर वायरल करने वाले युवक कहीं भागने की फिराक में है । क्राइम ब्रांच व सर्विस लांस सेल और गोरखनाथ पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर स्प्रिंगर मोड़ के पास पहुंचकर आपस में चर्चा करने लगे। इसी दौरान एक ब्लैक कलर की डस्टर कार आते हुए दिखाई दी। जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस को देख कर गाड़ी में सवार युवक भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया । पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवक ने अपना नाम रवि सोनकर तथा दूसरे ने तन्मय श्रीवास्तव बताया । कड़ाई से पूछताछ करने के बाद बताया कि गाली देकर वीडियो बनाने की घटना में हम दोनों अपने साथी श्याम साहनी उर्फ छोटू आशीष साहनी और गौतम तथा अफजल उर्फ काकू के साथ शराब पीकर नशे की हालत में आइसक्रीम खाने हेतु रेलवे स्टेशन के लिए निकले थे तभी धर्मशाला के पास एक मोटरसाइकिल सवार दो वर्दीधारी सड़क पर जाते हुए दिखाई दी जिन्हें देखते ही श्याम साहनी व आशीष साहनी उसको गाली देते हुए अपने को प्रेस वाला बताया और एक राजनीतिक पार्टी का भी नारा लगवाने के लिए कहा जिसका वीडियो हम लोगों ने बना लिया और इसे सोच समझकर रणनीति के तहत वीडियो को वायरल किया गया।
श्री सिंह ने बताया कि तीनों फरार अभियुक्त नेपाल भागने की सूचना मिल रही है इन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
गिरफ्तार करने वाले में वरिष्ठ उपनिरीक्षक राज प्रकाश सिंह उपनिरीक्षक सादिक परवेज़ उप निरीक्षक धीरेंद्र राय उपनिरीक्षक महेश चौबे हेड कांस्टेबल कामेश्वर दुबे कांस्टेबल मोहसिन खान प्रदीप राय इंद्रेश वर्मा प्रदीप सिंह दिवाकर मौर्या शामिल है।