तो अजीत ने ईमानदारी का पेश किया मिसाल

 


एटीएम असुरन पर अपना बैलेंस चेक करने पहुंचा था जहां ₹10000 की रखी मिली गड्डी



  • गोरखपुर । आज भी इमानदारी का प्याला पी कर सही कदम रखने वाले लोग हैं जो बेईमानी की फेरिस्त पर पानी फेर दे रहे हैं अपने ईमान को काली कोठरी में ना रखते हुए स्पोर्ट्स कालेज के अंबे नगरी निवासी अजीत कुमार यादव असुरन चौक के एसबीआई एटीएम में अपनी बैलेंस चेक करने पहुंचा तो देखा कि एटीएम के निकासी वाले स्थान पर कुछ रुपए पड़ा है । उस रुपए को लेकर सीधे एसएसपी के पास पहुंच गया और पूरी बात बता कर दस हजार रुपए उन्हें सौंप दिया 
    मालूम हो कि ईमानदारी का मिसाल पेश करने वाली अजीत से कप्तान कुल दस हजार लेकर चौकी इंचार्ज असुरन को बुलाकर एक प्रार्थना पत्र व पैकेट में रखा।  दस हजार देकर कहा कि यदि कोई शिकायत दर्ज कराने आए तो उसकी जांच कर सही पाने पर उस व्यक्ति को रुपए लौटा देंगे वहीं कप्तान ने इस बावत कहा कि समाज में अभी भी ईमानदारी की कमी नहीं है।