शौचालय निर्माण में ब्यापक धाधलेबाजी जांच की मांग 



  • कप्तानगंज कुशीनगर । स्थानीय तहसील कप्तानगंज क्षेत्र के अंतर्गत विकास खंड कप्तानगंज में शौचालय निर्माण वह कूड़ा दान घर निर्माण में  घटिया किस्म के ईटों का प्रयोग कर मानक के विपरीत निर्माण कराएं समाचार प्राप्त हुआ है।

  •  प्राप्त विवरण के अनुसार कप्तानगंज  के न्याय पंचायत पेमली के ग्राम पंचायत मुन्डेरा में शौचालय के निर्माण के साथ-साथ कूड़ा घर का निर्माण कराया जा रहा है ।कुड़ा घर का निर्माण नीर निर्मल परियोजना के अंतर्गत निर्मित पानी की टंकी  के सटे ही कूड़ा घर का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य में घटिया किस्म के तृतीय श्रेणी का ईट का प्रयोग किया जा रहा है सीमेंट बालू की मात्रा भी सही नहीं है। यहां तक की मानक के विपरीत  कुछ वर्षों पहले बने शौचालय को तोड़कर नया शौचालय बनवाया जा रहा है जो मानक के विपरीत है कूड़ा घर में व्यापक स्तर पर मनमानी की शिकायत गांव के दरोगा सिंह के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश के हेल्पलाइन 1076 पर भी कराया जा चुका है लेकिन आज तक किसी भी अधिकारी अथवा कर्मचारी द्वारा मौके पर जांच नहीं किया गया जिससे मनोबल बढ़ा है और धड़ल्ले से घटिया किस्म की सामग्रियों का प्रयोग किया जा रहा है ।धाँधले बाजी होने के कारण गांव के लोगों में असंतोष व्याप्त है।और गांव के दरोगा सिंह, अवधेश नारायण गुप्ता, जय लाल कुशवाहा ,डब्लू ,शमशाद,  सीताराम यादव ,दयाशंकर यादव, उदित प्रसाद, राजेंद्र सिंह, अनिरुद्ध गुप्ता ,नरसिंह कुशवाहा, लोगों ने शासन और प्रशासन अभिलंब मौके पर जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई करने का मांग किया है