शायद विधवा महिला की हत्या के इंतेज़ार में है गगहा पुलिस!

 


संगीन आपराधिक धारा में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तारी नही




  • गोरखपुर। महिलाओं के साथ मारपीट छेड़खानी और अन्य अपराधों को लेकर जहां सरकार गंभीर है । वही सरकार के मुखिया यानी सीएम योगी के जिले की पुलिस सरकारी मंशा में पलीता लगाने पर उतारू है। 
    मामला गगहा थाना के देवकली गावँ का है जहां एक विधवा महिला की संपत्ति पर गावँ के दबंगो की नज़र है और 28 मई 2019 को रात 1 बजे के लगभग दबंगों ने महिला की जमीन पर लगे पेड़ों को बुलडोज़र से गिरा दिया और उसे जबरन ले जाने लगे। जब महिला ने मना किया तो उसके साथ मार पीट करने लगे । इसके बाद किसी तरह जान बचा कर भागी महिला को घर में घुसकर फिर मार और गले की चेन भी छीनकर ले गए। 
    विधवा महिला ने जब इसकी सूचना थेन पर दिया तो थाने से उसे भगा दिया गया। अपनी तहरीर लेकर भटकती महिला जब पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) विपुल श्रीवास्तव के पास पहुंची तब जाकर उनके आदेश पर गगहा पुलिस द्वारा घटना के लगभग 15 दिन बाद दिनांक 12 जून 2019 को संगीन आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज तो कर लिया लेकिन गगहा पुलिस गावँ के दबंगों के प्रति वफादार बनी रही और इस मामले में गिरफ्तारी तो दूर कभी दबंगों को थाने पर बुलाने की भी ज़रूरत नही समझा। इस तरह मामला मैनेज होता रहा और पुलिस सरकारी गति से मुकदमें को कमज़ोर करने में लगी रही। इस बीच दबंग भी लगातार विधवा महिला को धमका रहे हैं।
    वहीं तीन माह बीत जाने के बाद भी विधवा महिला की तहरीर पर कोई गिरफ्तारी न होने और दबंगो के धनबल और ऊँचे रसूख के आगे गगहा पुलिस का समर्पण जांच का विषय है।  
    बहरहाल पुलिस की कार्यप्रणाली से लग रहा है कि सम्पत्ति से जुड़े इस मामले में वह शायद एक और हत्या के इंतेज़ार में है!