शानो शौकत के साथ निकला मोहर्रम की आठवीं का जलूस

मोहर्रम जुलुस में दिखा हाईकोर्ट के आदेश का असर नही बजे डीजे



  • गोरखपुर । पिपराइच में पुरानी परंपरागत तरीके से प्रशासन की निगरानी में ढोल तासों के साथ व या हुसैन नारो के साथ उठा मोहर्रम की आठवीं का जलूस ।जहाँ पिपराईच क्षेत्र के सभी जुलूस मे हाईकोर्ट के आदेश का पालन भी दिखा वही पूरे जुलूस में  कही भी डीजे नही बजा क्षेत्र में डीजे पूरी तरीके से प्रतिबंध देखने को मिला ।
    पिपराइच क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आठवीं मुहर्रम का जुलूस शानो शौकत से निकाला गया वही
    अकीदतमंदों ने जुलूस में मोहब्बत के साथ शामिल हुए  और ढोल तासा बजाते हुए प्रतिभागियों ने या हुसैन या हुसैन के नारे से सदाएं बुलंद की आपको बताते चले कि अरबी पंचाग के मुताबिक मोहर्रम हिजरी का पहला महिना होता है। चांद के ऐतबार से रविवार को आठवीं मुहर्रम का जलूस सोहदा ए कर्बला की याद को ताजा करने के लिए धूमधाम निकाला गया गया। इस दौरान पिपराईच थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह अपने दल बल के साथ लगातार क्षेत्र में लगे रहे ताकि कही से कोई परेशानी ना होइस अवसर पर विपिन सिंह एलआईयू इंस्पेक्टर, रमजान अली ,अख्तर राईन , साबित अली ,शिबलु , शुएब , फिरोज ,एस आई विवेक रंजन , एसआई विजय , एस आई ग्यान प्रकाश , एस आई छोटेलाल ,प्रवीण तिवारी आदि स्टाप मौजूद रहे ।