सीएम के जिले में सीएमओ से ताकतवर निकले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात कर्मचारी

 


महानिदेशक ने निरस्त किया सीएमओ द्वारा किया गया कर्मचारियों का स्थानांतरण


सामूहिक इस्तीफे की धमकी के साथ सीएमओ के पक्ष में उतरा प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ


 



  • गोरखपुर । मुख्यमंत्री के गृह जनपद में तैनात मुख्य चिकित्साधिकारी का पद अब हाथी दांत बनकर रह गया है। क्योंकि छोटे कर्मचारियों के  स्थानांतरण में भी महानिदेशक द्वारा सीधा हस्तक्षेप किया जाने लगा है। मामला पिछले दिनों प्राप्त शिकायतों का है जिसके आधार पर सीएमओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जंगल कौड़िया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौड़ीराम पर तैनात प्रयोगशाला प्राविधिक का स्थानांतरण कर दिया था। लेकिन स्थानांतरित कर्मचारी सीएमओ से भी पावरफुल निकले और उनका स्थानांतरण महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं लखनऊ द्वारा निरस्त कर दिया गया । 
    मुख्यालय द्वारा निरस्त किए गए आदेश को लेकर शनिवार को प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ ने एक बैठक कर चेतावनी दी कि अगर सीएमओ द्वारा किया गया स्थानांतरण निरस्त होता है तो गोरखपुर जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्साधिकारी अपने पद से त्यागपत्र दे देंगे। बैठक की अध्यक्षता संघ के स्थानीय अध्यक्ष डॉ0 अशोक कुमार सिंह ने किया । बैठक में एडिशनल सीएमओ डॉ0 नंद कुमार व डॉ0 नीरज पांडे के अलावा लगभग सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी तथा चिकित्साधिकारी सम्मिलित हुए।