प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में व्यापक स्तर पर धांधली बाजी किसान परेशान



  •  कप्तानगंज कुशीनगर । जनपद कुशीनगर की स्थानीय तहसील कप्तानगंज के अंतर्गत विकासखंड रामकोला, कप्तानगंज व मोतीचक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत किसानों के डाटा फिटिंग में व्यापक स्तर पर धाधले बाजी होने का समाचार प्राप्त हुआ है ।
    प्राप्त विवरण के अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के ऐलान के तुरंत बाद गांव --गांव के किसानों से इंतखाप,बैक पासबुक, आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ ₹50 से ₹100 लेकर तक डाटा फीडिंग के नाम पर वसूल किया गया, जिसमें लेखपाल ,ग्राम प्रधान आदि द्वारा दस्तावेजों के साथ फीडिंग के नाम पर उपरोक्त धनराशि वसूल किए गए। लेकिन आज तक अधिकांश किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत निर्धारित धनराशि का भुगतान नहीं हो पाया है ।कुछ किसानों द्वारा तहसील और कृषि विभाग का चक्कर लगाने के बाद अपने फीडिंग का जा्च कराया गया तो पता चला कि फीडिंग करता स्थानीय लेखपाल अथवा कृषि विभाग का कर्मचारी फीडिंग में भारी गड़बड़ी किए हैं ।इस संबंध में भगवानपुर गँगराई के किसान महेश शर्मा द्वारा बताया गया कि मेरे फिडिंग में गांव का नाम बोदरवार फीड कर दिया गया है इसी प्रकार मुन्डेरा के मोमिन द्वारा बताया गया तब उन्होंने बताया कि मेरे फीडिंग में गांव का नाम अमडीहा कर दिया गया है इसी क्रम में गांव के मायाशंकर यादव बताया गया  कि मेरे फीडिंग में गांव का नाम मुन्डेरा के जगह पर अमडीहाँ कर दिया गया है इस प्रकार आज सैकड़ों की संख्या में किसान इस गड़बड़ी के कारण प्रधानमंत्री सम्मान किसान योजना अंतर्गत लाभ से वंचित होकर तहसील और सिंचाई कृषि विभाग का चक्कर लगा रहे हैं ।इस संबंध में विकासखंड कप्तानगंज के प्रभारी कृषि रक्षा इकाई श्री हेमंत कुमार से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि अभी  तक फील्डिंग के दौरान हुई गड़बड़ी को  सुधार के लिए सॉफ्टवेयर में कोई ऑप्शन नहीं आया है ऑप्शन आते ही सुधार कर दिया जाएगा। इसकी चर्चा उच्च अधिकारियों से किया जा चुका है इसी क्रम में मुन्डेरा के लेखपाल विचित्र मणि जी से संपर्क कर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि गांव का नाम गड़बड़ होने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है जब पैसा आ जाएगा तो खाते में जाएगा इन सब बातों के बीच उलझे हुए किसान बहुत ही चिंतित और परेशान हैं ।किसी किसान का दो किस्त धनराशि भुगतान हो चुका है तथा किसी किसान का आज तक एक भी किश्त का भुगतान नहीं हुआ है ।और कितने ऐसे किसान हैं जिनका फीडिंग भी नहीं हो पाया है इन समस्याओं को जिला प्रशासन के गंभीरतापूर्वक न लेने के कारण किसान महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित होकर कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं ।अभी तक एक भी पैसे का भुगतान न पाये किसान महेश शर्मा ,दयाशंकर ,मोमिन रियाजुद्दीन, मजनू ,इत्यादि दर्जनों किसानों ने जिला प्रशासन से अभिलंब समस्या का समाधान करने का अनुरोध किया है।