प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय हजारीपुर निरीक्षण करने पहुंचे बेसिक शिक्षा मंत्री

 


गोरखपुर । प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय हजारीपुर प्राचीननगर का औचक निरीक्षण करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉo सतीश द्विवेदी मंत्री  ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग का कायाकल्प योगी सरकार की प्राथमिकता है। इसमें कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसलिए स्कूलो में पठन-पाठन और मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था तथा ड्रेस वितरण में किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं है। शिक्षक और छात्र छात्राओं को हर संसाधन और सुविधा उपलब्ध करा रही है। इसलिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित कराना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।


Popular posts