कप्तानगंज। जनपद कुशीनगर के तहसील क्षेत्र कप्तानगंज अंतर्गत थाना कप्तानगंज के ग्राम पंचायत मुंडेरा में एक व्यक्ति के ऊपर प्राणघातक हमला होने की समाचार प्राप्त हुआ है।
प्राप्त विवरण के अनुसार चोटिल अवधेश नारायण गुप्ता ने बताया कि दिनांक 8 सितंबर को 7:30 बजे सायं काल किराने की कुछ सामान लेने मैं चौराहे पर पहुंचा तो वकील सिंह पुत्र रामवृक्ष जटाशंकर सिंह, दयाशंकर सिंह, पुत्रराम लक्षण सिंह, दुर्गेश सिंह पुत्र जटाशंकर सिंह, इत्यादि लोग पुरानी रंजिश को लेकर गाली-- गुप्ता देने लगे जिसको मैंने मना किया तो क्रुध्द होकर यह लोग घेर कर मेरे बाल पकड़कर पटक दिए।और लात मुक्को ,थप्पड़ से,घुसो से मारने लगे इसी दौरान, जटाशंकर सिह मेरे गले में रस्सी लपेट कर हत्या करने की नियत से प्रयास किए ,शोर-शराबा सुनकर घटनास्थल के थोड़ी दूर से ही रामनरायन गुप्ता ,अनिरूध्द गुप्ता, जय लाल कुशवाहा, शमशेर आलम, इत्यादि लोग मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव कर दिए तब जाकर मेरा जान बचा इसके तुरंत बाद मैंने 100 नंबर पर सूचना दिया तो मोटरसाइकिल से दो कांस्टेबल मौके पर पहुंचे जिसे देखकर कर लोग फरार हो गए लेकिन मौके पर लोरिक पुत्र ब्रहमा पकड़ा गया जिसे पुलिस लेकर थाने गई और हम प्रार्थी को भी थाने बुलाई, थाने पहुचकर हम प्रार्थी ने इतला दिया तो पुलिस विभाग द्वारा बताया गया कि पहले मुलाहिया करा लो तो तुरंत हम सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कप्तानगंज आकर मेडिकल मुलाहिया कराया उसके बाद जब हम घर लौट रहे थे तो घटनास्थल के पास ही पहले से लोग घात लगा कर बैठे उपरोक्त लोगों ने घेर लिया तो ,तुरंत मैंने सौ नंबर पर फोन किया और तो तुरंत गाड़ी नंबर यूपी 32 डीजी 2525 आ गई जिसे आते देख लोग फरार हो गए ।तो पुलिस ने मुझे घर पर छोड़ी ।हम प्रार्थी को भय और दहशत व्याप्त हो गया हैकि हम हमारे परिवार की कभी भी हत्या हो सकती है ।क्योंकि जटाशंकर सिंह हिस्ट्रीशीटर, गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, जिला बदर ,हत्या ,इत्यादि जैसे संगीन अपराध की धाराओं में में निरुद्ध हैआगे अवधेश नारायण गुप्ता ने पुलिस प्रशासन को तहरीर देकर इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने के साथ परिवार के जान --माल की रक्षा की गुहार की है ।समाचार लिखे जाने तक पुलिस विभाग द्वारा आवश्यक कदम उठाने का समाचार नहीं मिला ।
प्राणघातक हमला सुरक्षा की गुहार