पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ आरक्षी राजदीप शर्मा का अंतिम संस्कार

 


 ट्रैफिक एस पी आदित्य प्रकाश वर्मा , क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ प्रवीण सिंह  समेत प्रभारी शाहपुर  ने दी अंतिम श्रद्धांजलि


 थाना शाहपुर के सभी चौकीप्रभारी एवम आरक्षी हुए शामिल



  • गोरखपुर ।थाना शाहपुर में तैनात आरक्षी राजदीप शर्मा का आज लम्बी बीमारी फातिमा अस्पताल में निधन हो गया वह आहार नली के कैंसर से पीड़ित थे आरक्षी राजदीप शर्मा मुख्यरूप से छपरा के निवासी थे जिनके इलाज के लिए गोरखपुर पुलिस के जवानों ने ब्लड भी डोनेट किया हर सम्भव मदद भी की लेकिन आज आरक्षी राजदीप शर्मा का निधन हो गया।

  • उनके निधन पर आई जी जोन जयनरायन सिंह ,वरिष्ठ पुलिस  अधीक्षक डॉक्टर सुनील गुप्ता समेत पुलिस विभाग के सभी बड़े अधिकारियों ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान इस दुःख की घड़ी में दिवंगत के परिवार को शक्ति प्रदान करे


Popular posts