- महराजगंज । चौक थाना के सोनाड़ी गांव के पोखरे में डूबने से तीन बालिकाओ की मौत हो गई।जबकि डूब रही दो अन्य बालिकाओं को गाँव वालों ने बचा लिया।घटना देर शाम की है जब गाँव की महिलाये जीवितका व्रत के दौरान पोखरे पर पूजा करने गई थी।पोखरे में स्नान करने जब गई तब लड़किया भी पोखरे में नहाने के लिए महिलाओ के साथ चली गई जहाँ पानी अधिक होने से डूब गई।