- गोरखपुर । आज संगम आई हॉस्पिटल के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ वाई सिंह , सक्षम गोरक्ष प्रान्त एवँ CRC गोरखपुर (सीतापुर आई हॉस्पिटल) द्वारा आयोजित "नेत्र ज्योति सुरक्षा संगोष्ठी" में नेत्र दान के लिए लोगों को जागरूक किया गया एवं नेत्र दान संकल्प पत्र भरवाया गया और नेत्र दान पखवाड़े का समापन किया गया
नेत्र दान के लिये लोगो को किया गया जागरूक