पशू तस्कर गिरफ्तार

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के आदेशानुसार  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  ( दक्षिणी ) के पर्यवेक्षण एंव क्षेत्राधिकारी बाँसगाँव के कुशल निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों पर अंकुश लगाने व देखभाल क्षेत्र व शान्ति व्यवस्था व गणेश चतुर्दशी तथा त्यौहार मोहर्रम के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु भ्रमण करता हुआ नौसढ़ चौराहे पर मौजूद था कि जरिए मुखबिर खास सूचना मिला तथा बताया कि एक सफेद रंग के महिंद्रा पिकप में कुछ गोवंशी पशुओ को लादकर वध हेतु सहजनवा की तरफ से फोरलेन के रास्ते कुशीनगर की ओर से जाया जा रहा है उक्त पिकअप में 5 से 7 के करीब गोवंशीय पशुओं को ठूँस ठूँस कर भरे हुए हैं यदि जल्दी किया जाए तो पकड़े जा सकते हैं इस सूचना पर विश्वास करके मैं SHO जरिये दूरभाष उ0नि0 रविसेन यादव को बाघागाडा मिलने हेतु बताया गया उ0नि0 आकर मिले आपस में विचार-विमर्श कर हमराहियान को मकसद से अवगत कराते हुए मुखबिर खास को लेकर बघागाडा कुशीनगर जाने वाले रास्ते की तरह ऊपर फोरलेन पर चढ़कर पिकअप का इंतजार करने लगे तभी सफेद रंग की एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप दूर से ही नौसड़ की तरफ से फोरलेन की ओर चढ़ता देख पर मुखबिर खास ने बताया कि साहब वही गाड़ी आ रही है जिसमें गोवंशीय पशु लदे हुए हैं यह कहकर हट  गया उक्त महिंद्रा बोलेरो पिकप के आगे चल रही ट्रक को हिकमत अमली से रोका गया तो जिसके पीछे चल रही महिन्द्रा बोलेरो पिकअप जिसे मुखबिर खास ने बताया तथा वह भी रुक गयी पिकअप रुकते ही हम पुलिस वालों को देख कर पिकअप से दो व्यक्ति उतरकर फोरलेन के नीचे होते हुये भाग गए तथा पिकअप में आगे दोनों व्यक्तियों के बीच बैठा व्यक्ति भागने के प्रयास में था कि हम पुलिस वाले घेरकर पकड़ लिया गया तथा उससे नाम पता पूछा गया तो वह अपना नाम चन्द्रकेश यादव S/O नन्दकिशोर यादव R/O रूद्रबलिया थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर ( उ0प्र0) बताया भागने का कारण पूछा गया तो बताया कि साहब इस पिकअप में 5 अदद गोवंशीय पशु हैं जिसे हम लोग वध हेतु बिहार ले जा रहे थे वहां पर इनका अच्छा दाम मिलता है पकड़े जाने के डर से मैं भी भागने का प्रयास कर रहा था दोनों व्यक्ति जो भाग गए थे उनके बारे पूछा तो एक का नाम सलीम अंसारी पुत्र नत्थू अंसारी R/O बसडिल्ला पाण्डे थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर तथा दूसरे का नाम झिनकू S/O अज्ञात पता अज्ञात बताया गया तथा चन्द्रकेश यादव उपरोक्त नें बताया कि गाड़ी मालिक सत्यप्रकाश यादव S/O चन्द्रभूषण यादव R/O छहू थाना तुर्कपैट्टी जनपद कुशीनगर के दिशा निर्देशन में हम लोग गोवंशीय पशुओं को खरीदकर वध हेतु बिहार भेजने का कार्य करते हैं मौके पर खड़ी महिंद्रा बोलेरो पिकअप जिसके आगे बोनट पर UP 52 F 091 तथा पीछे नंबर प्लेट पर कोई नंबर नहीं अंकित है । अभियुक्त चन्द्रकेश यादव उपरोक्त का यह कृत्य अन्तर्गत धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 व धारा 419 ,420, 429 IPC का दंडनीय अपराध बताकर मा0 सर्वोच्च न्यायालय व मा0 मानवाधिकार आयोग के आदेशों निर्देशों का पालन करते हुये समय करीब 11.40 बजे मौके पर ही हिरासत पुलिस  में लिया गया तथा महिन्द्रा बोलेरो पिकअप मय गौवंशीय कब्जा पशु सहित कब्जा पुलिस में लिया गया । तथा अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है । 


गिरफ्तार अभि0 का नाम व पता :-
1-  चन्द्रकेश यादव पुत्र नन्दकिशोर यादव निवासी रूद्रवलिया थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर । 


अभियुक्त का अपराधिक इतिहासः-
मु0अ0सं0- 310/19 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 1960 व 419,420,429 IPC थाना बेलीपार जनपद- गोरखपुर । 


बरामदगी का विवरणः-
5 अदद गोवंशीय  पशु व एक अदद महिंद्रा  बोलेरो पिकअप आगे नम्बर प्लेट पर नं0 UP 52 F 091 पीछे नम्बर प्लेट पर कोई नम्बर नही । 


गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1- प्रभारी निरीक्षक श्री सन्तोष कुमार सिंह थाना बेलीपार गोरखपुर।
2- उ0नि0  श्री रविसेन यादव थाना बेलीपार गोरखपुर।
3- का0 सुशील कुमार यादव  थाना बेलीपार गोरखपुर।
4- का0 धर्मेन्द्र यादव प्रथम  थाना बेलीपार गोरखपुर।