मोहर्रम जुलूस को लेकर पिपराईच पुलिस पूरी तरह अलर्ट

  • गोरखपुर।पिपराईच में त्योहारों को देखते हुए आज अचानक पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार गुप्ता पिपराईच थाने का जायजा लिया । जहां पर थाना उनको चाक चौबंद दिखा वही पिपराईच थाना प्रभारी ने बताया कि यहां पर मोहर्रम त्योहार की नौंवी दसवीं जलूस को लेकर पिपराईच कस्बे सहित पूरे हल्के में प्रशासन अलर्ट है ताकि किसी भी हल्के में जलूस व ताजियादारो को कोई समस्या ना हो, पूरे थाना क्षेत्र में त्योहारों को सहकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस मित्र का गठन किया गया है जिससे निरंतर  जलूसों की सूचना उनके द्वारा थाना प्रभारी को मिलती रहेगी ।


Popular posts