खजनी पुलिस ने पकड़ा पास्को एक्ट मुकदमे में पंजीकृत वांछितअभियुक्त


खजनीगोरखपुर थाना क्षेत्र में नाबालिक लड़की के छेड़खानी करने का आरोपी को खजनी पुलिस मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया । 
वरिष्ट पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील कुमार गुप्ता के मार्ग दर्शन पर SP साउथ  विपुल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन पर क्षेत्राअधिकारी रचना मिश्रा के नेतृत्व में इंस्पेक्टर प्रदीप शुक्ल को सूचना मिली खजनी क्षेत्र कटघर तिराहे पर एक सन्दिग्ध युवक खड़ा है । जिस पर  उपनिरिक्षक दशरथ प्रसाद कांस्ट्रेबल शिव प्रताप सिंह  मुखबिर के सटीक सूचना आधार पर पहुँचे तो  खड़ा युवक भागने लगा । पुलिस को देखते ही भागने लगा जब  पूछ ताछ पर  अपना नाम सचिन पुत्र रामबचन निवासी रुद्रपुर बताया । जिसकी पुलिस को तलाश थी। खजनी थाने  एक नाबालिक लड़की को छेड़खानी के आरोप में पास्को एक्ट का मकुदमा संख्या 193/19 धारा 354 क, ख,323,506 पंजीकृत था।  खजनी पुलिस आज वांछित अभियुक्त सचिन को गिरप्तार कर  कर जेल भेजने की तैयारी में  जुट गई।


Popular posts