जिलानिर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने एफo एलoसीo कक्ष(फर्स्ट लेबल चेकिंग रूम) का गहन निरीक्षण किये


संजय शर्मा



  • अम्बेडकर नगर।280- जलालपुर विधानसभा के उपचुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला प्रशासन सभी तैयारियों को स समय पूर्ण करने में लगा हुआ है।इसी क्रम में जिलनिर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र,अपर जिलानिर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी अमर नाथ रॉय सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए गये एफ0 एल0सी0कक्ष (फर्स्ट लेबल चेकिंग रूम) का गहन निरीक्षण किये।इस दौरान bel कंपनी के एक्सपर्ट इंजीनियरों द्वारा कंट्रोल यूनिट/बैलेट यूनिट एवं वी0वी0पैट0 का निरीक्षण के कार्य चल रहा था।इस दौरान जिला इंचार्ज सीनियर इंजिनीयर अभय कुमार अपने सहकर्मियों के साथ पूरी जिम्मेदारी से अपने कार्य मे लगे हए थे।शासन के मंशानुसार 280- जलालपुर विधानसभा में कुल 438 बूथ बनाये गए है।438 बूथों के सापेक्ष दोगुना  मशीनों का जाँच किया जाना है।यह कार्य 10 सितम्बर 2019 से किया जा रहा है।निरीक्षण के दौरान जिलानिर्वाचन अधिकारी ने कंट्रोल यूनिट /बैलेट यूनिट एवं वी0वी0पैट के चेकिंग में लगाये गये इंजिनियरों एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहे कि मशीनों की जाँच गुणवत्त्तापूर्ण होना चाहिए।कही से किसी प्रकार की कोई लापरवाही सामने नही आनी चाहिए।उन्होंने कहा जो मशीन खराब है या किसी प्रकार की कोई दिक्कत है उसे तत्काल बदल दिया जाये।