जान देकर भी अपने किए गए वादे पूरा करूंगा:- डॉ संजय निषाद



  • संवाददाता गोरखपुर।
    निषाद पार्टी के संगठन निर्माण पखवारा अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज कौशांबी के मोहम्मदा केवट पुरवा नंदा के निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने एक जनसभा का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और निषाद समुदाय के चहेते डॉक्टर संजय निषाद  थे।
    अपने भाषण में डॉक्टर संजय निषाद ने पूरे जोश के साथ कौशांबी के निषाद समुदाय के लोगों को धन्यवाद दिया।
     जिन्होंने अब स्वयं जागरूक होकर पार्टी के हितों की रक्षा के लिए एवं निषाद समुदाय की मान मर्यादा के लिए संगठित होना जरूरी समझा, और स्वयं अपने बूते पर समाज की जनसभाएं कराने का निर्णय लिया।
    डॉक्टर संजय निषाद ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि आज निषाद समुदाय जो मुझ पर इतना भरोसा कर रहा है। मैं अपनी जान देकर भी उस भरोसे को कायम रखूंगा। उन्होंने कहा कि आप यकीन रखिए कि मैं आपका दुश्मन नहीं हूं और ना ही मैं अपने निजी स्वार्थ के लिए लड़ रहा हूं।अपना निजी स्वार्थ तो मैं कैसे भी पूरा कर सकता हूं मगर मैं अपने समुदाय का भला चाहता हूं। मैं तो आपके निषाद वंश का मात्र सारथी हूं। जो आपको रथ में बैठा कर विकास और सफलता की ओर ले जा रहा हूं। अब यह आप पर निर्भर है कि आप इस रथ पर सवार रहते हैं या उतरकर पैदल चलते हैं। हमारे समुदाय के असली दुश्मन तो वह लोग हैं जो हमसे बेगारी करवाते हैं,उचित मजदूरी और सम्मान नहीं देते। हमारे दुश्मन व नेता और कुछ राजनीतिक पार्टियां हैं जो हमें सिर्फ वोट बैंक समझती हैं,अन्य पार्टियों के बहकावे में आ गए अपने कुछ लोगों से डॉक्टर निषाद ने पुनः अपील किया कि अगर वह वास्तव में निषाद समुदाय का भला चाहते हैं तो 20 सितंबर 2019 को लखनऊ पार्टी के प्रादेशिक कार्यालय पर सुबह 10:00 बजे आकर पार्टी के जिम्मेदार लोगों से मिले और अपनी समस्याओं का समाधान करें। समुदाय बड़ा है व्यक्ति नहीं इसलिए अपने व्यक्तिगत मतभेदों एवं गलतफहमियों का दुष्प्रभाव निषाद समाज पर न पड़ने दें।
    इस कार्यक्रम में जनसभा को संचालितकर्ता अशोक कुमार निषाद, भइयन निषाद,उमेश निषाद, दीपक निषाद, सुवालाल निषाद, भगवती निषाद, होरीलाल, फूलचंद, अमृतलाल, रमा निषाद आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।