एसपी ट्रैफिक ने वाहन चेकिंग कर पुलिस को भी नही बक्शा 

 


 सिपाही  का किया 5800  का चालान
 



  • गोरखपुर।  पुलिस अधीक्षक यातायात आदित्य प्रकाश वर्मा और उनकी टीम ने  गणेश चौराहा पर वाहन चेकिंग अभियान चला चला कर  हेलमेट व ड्राइविंग  लाइसेंस आरसी  चेक कर किसी को नही बक्शा आने जाने वाले सभी गाड़ियों को चेक किया  जिनके पास प्रपत्र हेलमेट नहीं  था उसका  बिना किसी  संकोच के चालान किया  उसी समय  एक सिपाही  बिना हेलमेट का  गुजर रहा था  उसे भी  पुलिस अधीक्षक यातायात ने  नहीं बख्शा जब गाड़ी का नंबर ई चालान करने लगे  तो इंश्योरेंस हेलमेट ड्राइविंग लाइसेंस उक्त सिपाही के पास नहीं था तो उक्त सिपााही का 5800 रूपये का चालान करते हुए एक मिसाल कायम किया कि वाहन चेकिंग करते समय जिनके पास हेलमेट व प्रपत्र नहीं रहेंगे उसका चालान हर हालत में किया जाएगा।  इस कार्यवाही से बिना हेलमेट बिना रजिस्ट्रेशन पेपर के चलने वाले वाहन चालकों में खलबली  मच गई। तमाम ऐसे भी लोग थे जो सड़को पर अपने वाहनों को खड़ा कर के इधर उधर धूमने लगे। उनके वाहनों की वजह से सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी ऐसे सभी वाहनों का मौके पर ही ई चालान एसपी ट्रैफिक के द्वारा किया गया लगातार। इस अभियान में टीआई ट्रैफिक के अन्य दीवान व सिपाही मौजूद रहे।