एनडीआरएफ समेत कई विभागों ने चलाया स्वच्छता अभियान

 


गोरखपुर । एनडीआरएफ के रिस्पोंस केंद्र द्वारा बुधवार को नगर निगम जिला आपदा प्रबंधन भारत सेवा मिशन पहला कदम भारत नेपाल मैत्री समाज ने संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान चलाकर रामगढ़ताल कूड़ाघाट को स्वच्छ किया गया । इस दौरान एनडीआरएफ की जवानों नगर निगम के कर्मियों एवं स्वयंसेवकों द्वारा ताल के किनारे एवं अंदर से कचरा प्लास्टिक और कीचड़ निकालकर जल स्रोत को साफ किया । साथ ही साथ जनसामान्य को भी जल स्रोतों को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित व जागरूक किया गया। इस मौके पर एनडीआरएफ के क्षेत्रीय प्रमुख उप कमांडेंट पीएल शर्मा ने लोगों से अपील की कि वह अपने घरों का कचरा एवं प्लास्टिक इत्यादि को जल स्रोतों में ना फेंके जल को दूषित होने से बचाए उन्होंने कहा कि ऐसा करके हम दूषित पर्यावरण व गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। एनडीआरएफ समय-समय पर स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाता रहता है और लोगों को स्वच्छता से होने वाले लाभों के बारे में भी जागरूक किया जाता है । अभियान में एनडीआरएफ के 40 बचाव कर्मी नगर निगम जिला आपदा प्रबंधन भारत सेवा मिशन पहला कदम भारत नेपाल मैत्री समाज आदि संस्थाओं की लगभग 200 प्रतिभागियों ने स्वच्छता अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया । स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के पी एल शर्मा डिप्टी कमांडेंट निरीक्षक डीपी चंद्रा भारत सेवा मिशन के डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव आसिफ खान भारत नेपाल मैत्री समाज के अनिल गुप्ता बनवारीलाल खेमका हरिवंश सिंह एडवोकेट विनय कुमार एडवोकेट गौतम प्रसाद गुप्ता आपदा विशेषक डीडीएमए के मनोज श्रीवास्तव शाखीय खान मुख्य सफाई निरीक्षक पीएन गुप्ता सफाई निरीक्षक महेश यादव सफाई सुपरवाइजर राम गोपाल मिश्रा पहला कदम के अश्वनी वर्मा दीपक समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।