बिजली की बढ़ी हुई दरें वापस ले सरकार:निराला

विनय कुमार मिश्र



  • गोरखपुर । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल चौरी चौरा की एक बैठक भुवनपति निराला के अध्यक्षता में निराला निवास पर हुई। भुवनपति निराला ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बढ़ी हुई विद्युत दरें हर लिहाज से व्यापार और उद्योग को हतोत्साहित कर रही है इसलिए जनहित में उद्योग और व्यापार के हित में बढ़ी दरें वापस ले उत्तर प्रदेश सरकार और सिक्योरिटी डिपॉजिट के नाम पर भेजे जा रहे  नोटिस किसी भी तरह से स्वीकार करने योग्य नहीं है ।  विद्युत नियामक आयोग ने उत्तर प्रदेश की जनता के ऊपर इस प्रकार का कुठाराघात ऐसे वक्त में किया है जब मंदी का दौर चल रहा है यह स्वीकार करने योग्य नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि मेरा माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है कि जनहित में उद्योग और व्यापार के हित में इन दोनों विषयों पर पुनर्विचार करते हुए 12 सितंबर से बढ़ने वाली बिजली की दरों को रोके और सिक्योरिटी मनी का जो नोटिस सब को भेजा जा रहा है उस पर लगाम लगाएं। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल अपनी मांगों के समर्थन में 11 सितंबर को सभी जिलाधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री जी तक अपनी बात पहुंचाएगा। इस अवसर पर अतुल,ईश्वर जायसवाल,संतोष अग्रवाल एवं पदाधिकारी गण मोजूद  रहे l