बिहार के रहने वाले गुमशुदा बच्चे को गोरखपुर पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौपा


परिवार से मिल कर बच्चे और परिजनों ने पुलिस को कहा धन्यवाद


टीपी नगर चौकी पर तैनात एस०आई०श्याम नारायण यादव के प्रयास से गुमशुदा बच्चा अपने परिजनों से मिला


गोरखपुर/13 वर्षीय मो०अली रजा पुत्र समसुल निवासी बहिलवारा थाना सराईया जिला मुजफरपुर बिहार का रहने वाला जो परसो अपने जीजा के वहा अपनी दीदी के साथ गोरखपुर थाना गोरखनाथ के रसुलपुर आया हुआ था।कल शाम को वह घर 
के पास किराने की दुकान पर कुछ समान लेने के लिए निकला और भटक कर राजघाट थाना क्षेत्र के टीपी नगर चौकी क्षेत्र में पहुच गया औऱ अपने परिजनों को खोजते हुए जोर जोर से रोने लगा जैसे ही मौके पर मौजूद एसआई श्याम नारायण यादव की नजर बच्चे पर पड़ी उन्होंने तत्काल बच्चे को लेकर चौकी पर पहुचे और बच्चे द्वारा टूटी फूटी जानकारी के आधार पर बिहार पुलिस से सम्पर्क कर उसकी माँ का मोबाइल नम्बर हासिल किया जिसके आधार पर गोरखपुर में काम करने वाले बच्चे के पिता को फोन किया और रात में बच्चे को खाना पीना खिलाकर उसको परिजनों से मिलाने का आश्वासन देते हुए चुप कराया आज दोपहर को बच्चे के पिता उसके जीजा और अन्य रिश्तेदार ट्रांसपोर्ट नगर चौकी पहुचे और अपने बच्चे को देखते ही उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा अपने बच्चे को पाकर उन्होंने टीपी नगर चौकी के सभी स्टाप को धन्यवाद दिया और हँसी खुशी अपने बच्चे को लेकर अपने घर रवाना हो गए।
इस मौके पर चौकी प्रभारी टीपी नगर अंजनी कुमार यादव, एसआई श्याम नारायण यादव,हे० का० लाल जी राम मौजूद रहे।


Popular posts