बलिया में हुआ निषाद पार्टी का भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन

 



  • बलिया। आज 16 सितंबर दिन सोमवार को गाजीपुर आंदोलनकारियों से जेल मे मुलाकातकरने के बाद बलिया के कार्यक्रम मे पहुचे
     निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  डा. संजय निषाद का  भव्य स्वागत हुआ। जहां पर बलिया में स्थित बापू भवन में हो रहे सम्मेलन के दौरान  डॉक्टर निषाद ने कहा कि  मैं डा. संजय निषाद आपको यह विश्वास दिलाता हूं कि आने वाली पीढ़ियों के बेहतर भविष्य के लिए मेरा लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ निर्बल शोषित और वंचित निषाद समाज को उनका हक दिलाना है। डॉ निषाद ने आगे के शब्दों में कहा कि अब वह वक्त आ गया है कि विकास और सम्मान से हमारा वंचित निषाद समुदाय एकजुट होकर पूरी शक्ति के साथ खड़ा होकर हुंकार भरे ।
     उन्होंने सभा में उपस्थित सभी जनता  से कहा की आगामी चुनाव में अधिक से अधिक सफलता पाने के लिए एकजुट होकर यह संकल्प करें कि हमें आगे आना है और आगे रहना है। यह आप सभी पर निर्भर करता  कि आप इस विजय रूपी रथ में मेरे साथ खड़े होकर कितना आगे  जाते हैं। डा. संजय निषाद ने जनता से पुनः अपील किया कि अगर आप वास्तव में निषाद समाज का भला चाहते हैं तो मेरे द्वारा दिखाए गए रास्ते पर  एक-एक कदम मेरे साथ चलिए।
     फिर वह समय दूर नहीं जो मैंने अकेले खुली आंखों से जो सपना आप सबके लिए देखा है, वह सपना आपके साथ आपके बीच में रहकर आपके लिए  हर हाल में पूरा होगा। इस सम्मेलन कार्यक्रम  को सफल बनाने में विधानसभा अध्यक्ष बजरंगी निषाद,शिवनारायण सम्मेलन कार्यक्रम में निषाद, देवेंद्र निषाद, राकेश प्रताप निषाद, मंटू कश्यप, उमेश उमंग, गुलाब  साहनी,डॉ. चंद्रमा कश्यप, तारकेश्वर साहनी, संतोष साहनी आदि लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।