- उमाशंकर यादव
कप्तानगंज, कुशीनगर। जनपद कुशीनगर में बाल मजदूरी की पूर्ण समाप्ति ,बाल व्यापार विरुद्ध जन जागरूकता लाने में प्रयासरत बचपन बचाओ आंदोलन द्वारा अवमुक्त बाल श्रमिकों का डायरेक्ट फॉलोअप कार्य होने का समाचार प्राप्त हुआ है ।
प्राप्त विवरण के अनुसार बचपन बचाओ आंदोलन के मंडलीय समन्वयक ने हमारे प्रेस प्रतिनिधि को बताया कि बचपन बचाओ आंदोलन द्वारा महाराष्ट्र उल्लासनगर,नाकासाकी,भिन्डीबाजार,कुर
ला,आदि अवमुक्त कराए गए बाल श्रमिकों का उनके घर जाकर डायरेक्ट फील्ड फॉलो अप कार्य किया जा रहा है ।इस दौरान अव मुक्त बाल श्रमिकों को पढ़ाई जारी रखने ,अथवा बालआश्रम में शिक्षा ग्रहण करने ,सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने आदि कार्य किए जा रहे हैं । फालोअप कार्य के दौरान उमाशंकर यादव ने बताया जनपद बलरामपुर के जरवाँ थाना अंतर्गत ग्राम दुर्गापुर पोस्ट गणेशपुर में अवमुक्त बालश्रमिक प्रदीप यादव, रामसहाय यादव ,सोनू यादव जो 31 जुलाई 2019 उल्लासनगर से कराए गए हैं ,उनका फॉलोअप किया गया इसके अलावा जनपद श्रावस्ती में नेपाल बॉर्डर के पास गुलरा प्रसौना,ग्राम हेमपुर मे अवमुक्त बालश्रमिक मोहम्मद रज्जाक, मोहम्मद वारिस खान, मोहम्मद सलमान खान, फालोअप किया गया है। बलरामपुर के वीरपुर (मथुरा बाजार) ,श्रावस्ती जनपद के इकौना गांव में डायरेक्ट फील्ड वर्क कार्य किया गया । मां -बाप व अभिभावको मे शिक्षा के प्रति जागरूकता आ रही है, और बाल मजदूरी केबिरुध्द,बालयौन शोष्ण,हिसा व बाल ब्यापार के बिरूध्द लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं।