अपनी मांगों को लेकर जूनियर इंजीनियर संगठन ने निकाला मशाल

 


 


गोरखपुर। राज्य विद्युत परिषद के जूनियर इंजीनियर संगठन ने मंगलवार को मशाल जुलूस निकालकर अपनी मांगों को पूरा करने के लिए शासन पर दबाव बनाने की शुरुआत की। अंबेडकर चौक से गांधी प्रतिमा तक सैकड़ों की संख्या में जेई हाथों में मशाल लिए हुई प्रदर्शन किया।   सभी जूनियर इंजीनियर अपनी पुरानी पेंशन बहाली निंदा प्रस्ताव को समाप्त करने 4600 ग्रेड पे को लागू करने विद्युत कर्मचारियों को  सुरक्षा देने और निजीकरण के विरोध में  मशाल जुलूस को निकला । प्रांतीय अध्यक्ष जूनियर इंजीनियर  संगठन  के अजय कुमार ने कहा कि किसी भी मामले में गलत निलंबन विभाग के जूनियर इंजीनियर और निचले कर्मचारियों का हो रहा है उससे इनका कार्य प्रभावित हो रहा है। साथ ही निंदा प्रविष्टि से भी इंजीनियर के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर कई बार इन्होंने प्रदेश के उच्च अधिकारियों को सूचित किया लेकिन अब तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं होने से आज से इन्होंने विरोध प्रदर्शन करना शुरू किया है और जल्द ही पूरे प्रदेश के 7000 से अधिक विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर लखनऊ के शक्ति भवन पर अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे। 
  श्री कुमार ने कहा कि हम लोगों ने पांच चरणों में धरना प्रदर्शन आमरण अनशन कर चुके हैं आज मशाल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं इसके बाद भी अगर हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो हम लोग शक्ति भवन के पास प्रदर्शन करेंगे।