आस्तीन के सापों द्वारा पार्टी को तोड़ने का सपना कभी साकार न हो सकेगा - डॉ संजय

 




मध्यप्रदेश में हुआ  निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का ऐतिहासिक स्वागत 



कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ कर दिवाली जैसा माहौल बनाया



  • जय प्रकाश प्रजापति
     मयंक राज  मांझी ( प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा मध्य प्रदेश ,निषाद  पार्टी )  ने मध्य प्रदेश में निषाद पार्टी के निर्देशन पर अनेक सामाजिक  कार्यों से पार्टी की और अपनी एक अच्छी पहचान बना ली है   l इन्हीं सामाजिक कार्यों के क्रम में उन्होंने 22 सितंबर 2019 दिन रविवार को मानस भवन में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया है, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने हिस्सा लिया । डॉक्टर संजय निषाद के साथ इस समारोह को और भव्य बनाने के लिए विश्व कप 1916 अंडर 19 क्रिकेट टीम के सदस्य और वर्तमान अंडर 23 क्रिकेट टीम के मध्य प्रदेश के कप्तान राहुल बाथम जी सम्मिलित रहे ।
    कार्यक्रम में जैसे ही सम्मिलित होने के लिए डॉक्टर निषाद समारोह स्थल पर पहुंचे, कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ के दिवाली जैसा माहौल उत्पन्न कर दिया।
    इस कार्यक्रम में लोगों की भीड़ ने निषाद पार्टी के बढ़ते हुए वर्चस्व और लोकप्रियता को दर्शाया, साथ ही यह संदेश भी दिया कि लोगों को अब निषाद पार्टी से यह अपेक्षा है कि वह और भी सामाजिक कार्य करें और गरीब पिछड़े शोषित लोगों की हक की लड़ाई के लिए आगे बढ़े ।
    अपने संबोधन में डॉ निषाद ने कहा कि मैं आपकी संख्या को देखकर काफी खुश हूं मुझे अब ऐसा लग रहा है कि आप लोग अपने समुदाय और हक की लड़ाई के लिए चिंतित हो रहे हैं। कुछ समय पहले निषादों के नाम पर कोई भी कार्यक्रम नहीं होता था । अगर निषाद पार्टी का कोई वंश किसी पार्टी से टिकट लेकर चुनाव लड़ता तो सिर्फ चुनाव के समय ही कार्यक्रम होते थे मगर मैं अपने पार्टी और उसके सम्मानित और सक्रिय कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं कि अब कई प्रदेशों के अनेकों जिलों में हमेशा निषादों का कार्यक्रम हो रहा है ।
    मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं आपके सम्मान के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा आप की हक की लड़ाई के लिए आप मुझे हमेशा अपने आगे पाएंगे, मगर इसके लिए मुझ पर आप लोगों का विश्वास हमेशा कायम रहना चाहिए । विपक्षी आपको बहुत तोड़ने की कोशिश करते रहेंगे और करते भी हैं मगर आप सावधान रहें । मैं आपकी समस्याओं में हमेशा आपके साथ खड़ा हू।
    निषाद पार्टी कोई जातिगत पार्टी का लेबल लगाकर नहीं घूमती है । आज का यह कार्यक्रम यह दर्शाता है कि हम पिछड़े, बेरोजगारी, शिक्षा आदि के क्षेत्र में भी काम कर रहे हैं। आज के होनहार छात्र छात्राओं को सम्मानित करने का उद्देश्य मात्र इतना है कि अपने पिछड़े दबे कुचले वर्ग के बच्चे शिक्षा के प्रति जागरूक हो ।
    अपने  भाषण में डॉ निषाद ने अपने दिल का दर्द बयान करते हुए कहा कि ऐ निषाद वंश के लोगो हमारे निरंतर, अथक प्रयासों के उपरांत भी दूसरी पार्टियों के हाथों बिक गए अपने ही कुछ लोग खुद के गुनाह स्वीकार नहीं कर रहे है और तो और हमारे बफादार साथियो पर खुद के किये कुकर्मो का कीचड उछाल रहे है ।  दूसरे दलों के नेताओ के इशारे पर उनके हाथो की कठपुतली बने वे लोग जो पार्टी को तोड़ने का सपना देख रहे है वे आज अंतिम बार अपने जेहेन में एक बात ठीक तरीके से बैठा ले कि मेरे जीते जी उनका ये सपना कभी साकार नहीं हो सकेगा ।  निषाद पार्टी में लोगो के खून पसीने की कमाई की एक एक पाई का हिसाब रखना जिन लोगों का काम था, उन्होने ही पार्टी और अपनों के साथ  विश्वासघात करके धन गवन कर लिया ।  उनके इस घृणित कार्य और धोखे  के लिए निषाद वंश की आने वाली पिढिया उन्हें कभी माफ़ नहीं करेगी. 
              आज मीरज़ाफर की कहानी को दोहराने वाले लोग भूल गए है कि वो अपने सत्ता राजपाट वापस हासिल करने की बात भूल कर उन भूल भूलैया में खो गए है जहाँ  से अब उनका निकलना नामुमकिन है । मेरे समझाने के सभी  अथक प्रयास उनको इसलिए समझ नहीं आये क्योकि पार्टी  तोड़ने के षडयंत्रकारियो ,साजिश रचने वालो के चुंगल में फ़सकर उनके  इशारे पर काम कर रहे है ।  इतिहास गवाह है ऐसे लोगो का नाम तो लिया जाता है लेकिन उनके नाम के आगे गद्दार का तमगा लगा रहता है । आज जो लोग  अपना घर परिवार छोड़कर दिन रात पार्टी और संगठन को खड़ा करने के लिए काम कर रहे है, आने वाला समय बहुत ही स्वर्णिम है । वे सभी जो पार्टी के साथ ईमानदारी  और बफादारी के साथ काम कर रहे है  और मेरे ऊपर यकीन करके मेरे साथ लगे रहे है ,न केवल वो बल्कि उनके आने वाली पीढ़िया और निषाद वंश के सुनहरे भविष्य के निर्माता के रूप में जाने जायेगे.अब भी समय है सब मिल कर पार्टी के उद्देश्य पूर्ति के लिए कार्य करें।अपना व भावी पीढी़ के उज्ज्वल भविष्य बनाने में सहयोगी बनें ।
    समारोह को सफल बनाने में पूर्व राज्य मंत्री राजू बॉथम, राहुल बाथम  ( U 19 भारतीय क्रिकेटर )  दुबे जी बाथम ,सेवक बाथम, केशव मांझी, धर्मेंद्र बाथम ,रेखा केवट आदि लोगों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया व अपने विचार रखे।