आइजीआरएस में गोरखपुर  प्रथम स्थान पर

 



 गोरखपुर।उत्तर प्रदेश शासन द्वारा आम जनमानस की सुविधा एवं त्वरित गुण्वत्तापूर्ण ढंग से प्रकरणों के निस्तारण हेतु चलाये जा रहे ऑनलाइन आई जी आर एस पोर्टल पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र का निस्तारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता के कुशल नेतृत्व में अथक परिश्रम एवं लगन निष्ठापूर्वक करते हुए माह अगस्त में 2019 में कुल 2046 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर गोरखपुर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इसके पूर्व माह जुलाई में भी प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था। इसी तरह गोरखपुर जनपद में कैंपियरगंज सर्किल पिछले 26 महीनों से क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जांच मुंशी शिवकुमार राय कंप्यूटर ऑपरेटर अरविंद कुमार शर्मा के कुशल परिश्रम से नंबर एक पर आता चला आ रहा है उक्त दोनों कर्मचारियों को क्षेत्राधिकारी द्वारा नगद एक - एक हजार  पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।