7 सितम्बर को  सीएम के आगमन पर आईजी ने कार्यक्रम स्थल की तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिये

 


   संजय शर्मा


अम्बेडकर नगर।कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुॅचे डीएम, सीडीओ, एसपी सहित अन्य अधिकारी आगामी
 7 सितम्बर को जलालपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला सतर्क हो गया है और सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम स्थल पर उच्चाधिकारियों का पहुंचना जारी है। जहां जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्र जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कैंप किये हैं।
वहीं आयुक्त फैजाबाद मंडल फैजाबाद मनोज कुमार मिश्र, आईजी जोन फैजाबाद संजीव कुमार गुप्त ने नरेंद्र देव इंटर कॉलेज पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिये बरसात के मद्देनजर मंच पर एवं पब्लिक के लिए वाटर प्रूफ टेंट लगाए जाने का काम अंतिम दौर में चल रहा है।कार्यक्रम स्थल एवं हेलीपैड स्थल की बैरिकेटिग का कार्य तेजी पर है।
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि मुख्यमंत्री लगभग 263 करोड की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि योजना, शौचालय योजना, सहित आयुष्मान योजना की कुल 50 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र को वितरित करेंगे।
डीएम के साथ सीडीओ अनूप कुमार श्रीवास्तव ,अधिशासी अभियंता विद्युत सत्यनारायण नारायण यादव, अधिषासी अभियंता लोक निर्माण विभाग शाशिपाल बौद्ध जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार, बीएसए अतुल कुमार सिंह, एसडीएम धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार बृजेश वर्मा, परियोजना अधिकारी बलराम सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा डॉक्टर राजेश सिंह चंद्रिका प्रसाद,मनोज मिश्र ने भी कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।मुख्यमंत्री के आगमन और कार्यक्रम में कही से कोई सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो पुलिस की ख़ुफ़िया टीम पूरी तरह पूरे जनपद में सक्रिय है जगह जगह सादी वर्दी में खुफिया विभाग की पुलिस टीम नजर बनाये हुए है।संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ व चेकिंग अभियान भी चल रहा है।