शान्तिपूर्ण तरीके से मनाये त्योहार : जिलाधिकारी

गोरखपुर । कानून व्यवस्था सर्वोपरि है, व्यवधान डालने की कोशिश करने वालों की खैर नही है, प्रशासन त्यौहारों को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने हेतु कटिबद्ध है। आपसी मेल मिलाप एंव शांतिपूर्ण वातावरण में सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाया जाये। शहर की शांति एंव सौहार्द को कायम रखना सभी की जिम्मेदारी है। मा0 उच्च न्यायालय के आदेशों के क्रम में रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक कोई भी ध्वनि विस्तारक यन्त्र नही बजेंगे। इसके अतिरिक्त उच्च न्यायालय के आदेशानुसार बजने वाले स्पीकरों की डेसिबल भी निर्धारित रहेगी।
यह बातें जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित  मोहर्रम व गणेश पूजा को शांतिपूर्ण वातावरण में सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जनपद में शांति एंव सद्भावना समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। इस अवसर पर उन्होंने साफ सफाई, गढ़ामुक्त सड़कें, ढीले एंव जर्जर तार/पोल को ठीक करने के साथ ही अनवरत रूप से जलापूर्ति/विधुत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाये।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि पुलिस अधिकारी व उप जिलाधिकारी गण पैदल जलूस/विसर्जन मार्गों का निरीक्षण करें जहां जो कमियों मिले उसे तत्काल संबंधित अधिकारी को सूचित कर ठीक करायें। उन्होंने जबरन चन्दा वसूली पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि आयोजक अपने पाण्डालों में 24 घेटे वालेन्टियरों की तैनाती रखें तथा पाण्डालों में अनिवार्य रूप से सी.सी. टीवी कैमरा भी लगवायें। उन्होंने नगरनिगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि विसर्जन/जलूस मार्ग की मरम्मत करा ली जाये तथा मूर्ति विसर्जन हेतु पोखरे आदि का निर्माण व पर्याप्त रोशनी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये तथा भण्डारा स्थलों के आसपास साफ सफाई रखी जाये।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी नगर उप जिलाधिकारी गण, एसपी सिटी/सीओ, विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारियों के साथ शांति समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे।