फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

 


फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में पुलिस ने दो को किया गिरफ्ता


गोरखपुर । फर्जी लाइसेंस प्रकरण के मामले में पुलिस को एक और कामयाबी हाथ लगी है कैंट पुलिस ने दो आरोपियों को पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सुनील गुप्ता के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक  नगर डॉक्टर कौस्तुभ  के पर्यवेक्षण में गठित एसआईटी टीम में दो फर्जी लाइसेंस धारकों को अमर उजाला चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है । एसआईटी टीम के प्रभारी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि फर्जी लाइसेंस लेकर अवैध असलहा की खरीदारी करने के प्रकरण में टीमें लगातार कार्य कर रही थी । तभी मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि फर्जी लाइसेंस के माध्यम से अन्य लोग जो असलहा खरीदे हैं उसमें से दो और लोग गोरखपुर शहर छोड़ने की फिराक में हैं । तत्परता दिखाते हुए टीम ने अमर उजाला चौराहे के पास पहुंची जहां मुखबिर के इशारे पर हरिप्रिया मिष्ठान भंडार के सामने सड़क के किनारे दो व्यक्ति खड़े दिखाई दिए उन्हें घेर कर पकड़ लिया गया ।जिनकी जमा तलाशी ली गई ।पूछताछ के दौरान एक ने अपना नाम शमशाद पुत्र हमीदुल्लाह सिद्दीकी निवासी खोखर टोला रहमत नगर थाना राजघाट और दूसरी ने प्रणय प्रताप सिंह पुत्र रवि प्रताप सिंह निवासी सिद्धाथपुरम थाना खोराबार बताया । शमशाद के पास से जाली लाइसेंस के पेपर पिस्टल और चार कारतूस  प्रणय प्रताप सिंह के पास से जाली लाइसेंस के पेपर पिस्टल और पांच कारतूस बरामद हुआ है । गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक नवीन कुमार सिंह उप निरीक्षक शेष कुमार शर्मा उप निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा हेड कांस्टेबल मोहम्मद परवेज मुन्ना चौरसिया कांस्टेबल अभिषेक राय कांस्टेबल मनोज कुमार यादव शामिल रहे।