पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किया जायेगा बाबा किनाराम का जन्मस्थल - मुख्यमंत्री

पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किया जायेगा बाबा किनाराम का जन्मस्थल - मुख्यमंत्री
चन्दौली। मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश, योगी आदित्यनाथ परमपूज्य अधोराचार्य महाराज श्री कीनाराम जी का 420वां जन्मोत्सव के समारोह कार्यक्रम (रामगढ़) में सम्मलित हुये। आगमन के पश्चात सर्वप्रथम परमपूज्य अधोराचार्य महाराज श्री कीनाराम जी के चरण पादूका को स्पर्श करते हुये मन्त्रोचार के बीच विधि-विधान से पूजा अर्चना की इसके बाद उनके कुटिया, विश्राम कक्ष, जिस बरगद के पेड़ के नींचे छाया लिया करते थे और उनसे जुडे़ स्थलों का भ्रमण किया। पूजा अर्चना के बाद मंज पर मा0 मुख्यमंत्री जी का पीठाधिश्वर अधोराचार्य महाराज श्री सिद्धार्थ गौतम राम जी द्वारा अंगवस्तम् देकर सम्मानित किया। उसी दौरान जनपद के शहीद चंदन राय के माता-पिता को अगंवस्तम् देकर माननीय मुख्यमंत्री ने उनका सम्मान किया। कहा हम सब आपके साथ है देश के लिए शहीद हुये चन्दन को हर व्यक्ति याद करता रहता है उनके वीरता के साहस को सलाम करता है।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने सम्बोधन के दौरान कहा कि बहुत दिनों से इच्छा थी बाबा के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हो लेकिन पूज्य सन्तों का हर एक अवसर पर दर्शन नही प्राप्त होता है उसकी मिलने की तिथि नियत होती है। कहा कि रामगढ़वासी आप सभी सौभाग्यशाली है। कहा बाबा कीनाराम दिव्य जन्मस्थली को संरक्षित करना हम सभी का दायित्व है। आज मै यहाॅ आकर अपने आपको धन्य महसूस करता हॅू जो यहाॅ आने का अवसर प्राप्त हुया। मा0 पर्यटन मंत्री जी को निदेर्शित करते हुये कहा कि पीठाधीश्वर अधोराचार्य महाराज श्री सिद्धार्थ गौतम राम जी के साथ बैठकर परमपूज्य अधोराचार्य महाराज श्री कीनाराम जी के सभी जगहों का कायाकल्प बदलकर पूरी तरह से पर्यटन स्थल बनाने का रूप रेखा तैयार किया जाय ताकि देश के कोने-कोने से व्यक्तियों को यहा आकर बाबा का दर्शन व पर्यटन स्थल देखने का मौका मिले।
कार्यक्रम में संत श्री शान्तनू महाराज जी, रमाशंकर पटेल, जिला पंचायज अध्यक्ष श्रीमती सरिता सिंह, विधायक सैयदराजा सुशील सिंह, चकिया विधायक शारदा प्रसाद, केदारनाथ सिंह, चेतनारायन सिंह सहित अन्य सस्था से जुड़े लोग एवं लाखो की संख्या में उमड़े भक्तगण उपस्थित थें।