ओडीएफ गांव पड़ौली शेषपुरवाँ में गंदगी का अंबार आवागमन बाधित



 कप्तानगंज, कुशीनगर।कप्तानगंज अंतर्गत न्याय पंचायत बोदरवार के ग्राम पंचायत पड़ौली में गंदगी का अंबार होने के कारण हरिजन बस्ती रोड की तरफ  आवागमन बाधित होने का समाचार प्राप्त हुआ है ।
प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम शेषपुरवाँ के सामाजिक कार्यकर्ता श्री शिव कुमार चौबे ने हमारे प्रेस प्रतिनिधि को बताया कि जनपद में प्रथम ओडीएफ गांव घोषित ग्राम पंचायत पड़ौली के शेषपुरवाँ टोले पर हरिजन बस्ती की तरफ जाने वाला रोड गंदगी से पट गया है साथ ही साथ घास फूस इतना जकड़ गया है कि आवागमन बाधित हो गया है ।गांव में स्वच्छता कार्यक्रम को चुनौती देता हुआ हरिजन बस्ती रोड  की दशा देखने लायक है जो चित्र में स्पष्ट हो रहा है ।आगे श्री शिव कुमार चौबे ने बताया कि इस गांव में सफाई कार्य नदारद है सफाई कर्मी कभी-कभार आता है तथा गांव में घूमकर चला जाता है। नियमित सफाई कार्य ना होने के कारण ग्राम वासियों को गंदगी के अंबार में जीना मजबूरी हो गया है ।गांव में संक्रामक रोग एवं भयानक बीमारियां फैलने की प्रबल संभावना है ।स्वच्छता कार्यक्रम के लिए सरकार द्वारा प्रतिवर्ष ग्राम प्रधान व एएनएम के खाते में निर्धारित एकमुश्त रकम आती है ।लेकिन उस रकम का कहां प्रयोग होता है यह तो जांच का विषय है कभी भी गांव में फॉर्मिंग ,दवा का छिड़काव , क्षेत्रों बेहतरीन सफाई कार्य नहीं किया जाता है ।गांव में असंतोष व्याप्त हो गया है ।गांव के वरिष्ठ  लोग  संलहन्त प्रसाद ,जवाहर सिंह, कृष्ण कुमार चौबे ,रामकिशन यादव ,राम हर्ष ,सुरेश सिंह ,आदि लोगों ने शासन और प्रशासन से अविलम्ब सफाई कार्य सुनिश्चित कराने का मांग किया है।