कोतवाली पुलिस की तत्परता से हत्यारा पकड़ा गया

कोतवाली पुलिस की तत्परता से हत्यारा पकड़ा गया


SURYA PRAKASH GUPTA


गोरखपुर।कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत असगरगंज नखास निवासी मोहसिन पुत्र महबूब की सन्दिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप मामला कैन्ट  थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। कोतवाली पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए  एक आरोपी गुड्डन उर्फ आकाश निषाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया मामले की जाच पड़ताल में लगी हुई हैं। क्योंकि मोहसिन कोतवाली थाना अंतर्गत निवासी है इसलिए कोतवाली पुलिस तत्काल हरकत में आते हुए तत्काल आकाश उर्फ गुड्डन को गिरफ्तार करते हुए आज जारी कर दी है आकाश उर्फ गुड्डन निवासी अलहलादपुर अंग्रेजी शराब दुकान के पास बताया कि हम अपने जीजा व मोहसिन के साथ शराब पिए थे कुछ लोग हमें व मोहसिन को मारे पीटे थे लेकिन हत्या कौन किया मोहसिन का किया नही हमे मालूम लेकिन गुड्डन से बातचीत करने पर पता चल रहा है कि हत्यारा गुड्डन ही है क्योंकि बातों को इधर-उधर घुमा कर बातें कर रहा है


Popular posts