गोरखपुर । तिवारीपुर क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी कोतवाली बी पी सिंह के नेतृत्व में तिवारीपुर थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने पूरे दल बल के साथ शनिवार को घुड़सवारो के साथ पैदल फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की किसी प्रकार की अफवाह फैलाने वालो की सूचना तत्काल पुलिस को दें । पुलिस आपकी सुरक्षा में सदैव तत्पर है। क्षेत्राधिकारी कोतवाली बी पी सिंह ने बताया कि आज फ्लैग मार्च में घुड़सवारो को शामिल करने की पीछे उद्देश्य की महानगर में सकरी गलियों में वाहन नहीं जा पाते है ऐसे में घुड़सवार हुड़दंगो को पकड़ने में आसानी होगी। वैसे पुलिस के पास और भी कई हथकंडे हैं लेकिन जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए फ्लैग मार्च किया गया है त्यौहार को आपसी सौहार्द पूर्वक और शांति की साथ मनाएं किसी तरीके का व्यवधान ना डालें कानून का पालन करे। पुलिस आपकी सुरक्षा में सदैव तत्पर है।