मुख्यमंत्री आगमन पर डीएम राकेश कुमार मिश्र ने अधिकारियों के साथ किये तैयारी बैठक

 


संजय शर्मा


अम्बेडकर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश शासन के  जलालपुर अम्बेडकर आगमन पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था, व शासकीय योजनाओं के लाभार्थियों को मूलभूत सुविधा प्रदान करने हेतु तैयारी बैठक किये।इस दौरान जनपद स्तरीय अधकारियों को निर्देश देते हुए कहे कि सभी मूलभूत सुविधाएं व्यवस्थित होनी चाहिये।कही पर कोई लापरवाही नही होनी चाहिए।उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे।जनपद से आये हुए लाभार्थियों को किसी प्रकार की असुबिधा न होने पाये। उन्होंने कहा कि चिकित्सा, शौचालय, पानी,आदि की व्यवस्था होनी चाहिए।किसी प्रकार की कोई अनियमित्ता न होने पाये इस पर विशेष ध्यान रखा जाए।यदि किसी अधिकारी द्वारा कोई  कमी आती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्यवाही किया जायेगा।इस दौरान पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्र,मुख्य विकास अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव,अपर जिलाधिकारी (वि०रा०)अमर नाथ रॉय,जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह,पीoडीoप्रदीप पाण्डेय,समस्त उपजिलाधिकारी,समस्त वी०डि०ओ० एवं संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहें।